वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज बात करेंगे घर में उपयोग होने वाले पानी के नल, शावर, वाश बेसिन और गीजर को सही दिशा में लगाने के बारे में।
पानी या फिर जल से जुड़ी ये सभी वस्तुऐं हमारी दिनचर्या में अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिये ये अगर सही दिशा में ना लगी हो तो ये नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी के नल को और शावर को घर की उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। वाश बेसिन को भी उत्तर या फिर ईशान कोण पर होना चाहिये। वहीं गीजर को घर के या बाथ रूम के आग्नेय कोण पर होना चाहिए।
नहाने के लिये उपयोग में आने वाला बाथ टब भी आप उत्तर या ईशान कोण में रख सकते हैं। साथ ही घर से पानी के निकासी की व्यवस्था उत्तर दिशा में करवानी चाहिए।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
इन सब के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना चाहिए कि पानी के नल और शावर को उपयोग करने के बाद सही ढंग से बंद कर देना चाहिये। क्योंकि अगर इससे पानी टपकता है तो घर में धन संबंधी दिक्कतें आती हैं और कई तरह के नुकसान होते हैं।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 घर में सूखे या मुरझाए फूल रखने से होता है ये नुक़सान! पढ़ें:
👉🏻 यदि हो रहा है बिजनेस में नुकसान, हो सकती है ये वजह और यह है धन वृद्धि के उपाय। जानें:
👉🏻 यदि ड्राइंग रूम की इस दिशा में रखते है सोफा और टेबल, तो अच्छा रहेगा घर का माहौल!
👉🏻 मकान बनाने के लिए इस तरह की भूमि का ना करें चुनाव, होता है अशुभ!
👉🏻 घर में शंख रखने से वास्तु दोष से मिलता है छुटकारा, धन-संपदा में होती है बरकत