Advisory: बैंकिंग फ्रॉड से बचने हेतु करें ये उपाय, रहेगा पैसा सुरक्षित! सरकार ने जारी की एडवाइजरी!

नई दिल्ली (Better News): देशभर में बैंक से संबंधित फ्रॉड और फिशिंग ईमेल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बैंक कस्टमर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिससे कस्टमर्स सस्पेशियस ईमेल्स से खुद को बचा सकते है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने साइबर सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस ट्विटर हैंडल के जरिए, कस्टमर्स को बैंकिंग के लिए दो ईमेल अकांउट के उपयोग की सलाह दी है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

ट्वीट में सलाह दी गई है कि एक अकाउंट का इस्तेमाल बैंकिंग कम्युनिकेशन के लिए करें, जबकि दूसरे का इस्तेमाल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए करें।

👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले अकाउंट को किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक नहीं करना चाहिए।

मंत्रालय ने ट्वीट में विभिन्न वेब ब्राउजर्स में ऑटोफिल ऑप्शन में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कार्ड नंबर, एकाउंट नंबर, सीवीवी, एक्सपाइरी डेट आदि का उपयोग सतर्कता से करने के लिए कहा है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us