पाकिस्तान की कायराना हरकत, 20 से ज्यादा शहर और आम जनता पाकिस्तान के निशाने पर थे।
जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के कई प्रमुख शहर पाकिस्तान के निशाने पर थे।
भारत ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन को मार गिराया।
निर्दोष भारतीय नागरिकों और भारतीय शहरों पर पाकिस्तान का आक्रमण जारी है।
आज रात जैसा कि पोस्ट कर रहे हैं, पाकिस्तान ने निम्नलिखित शहरों में 400 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए हैं:
▪︎ अवंतीपुरा
▪︎ पठानकोट
▪︎ अमृतसर
▪︎ होशियारपुर
▪︎ तरनतारन
▪︎ जैसलमेर
▪︎ बाड़मेर
▪︎ नगरोटा
▪︎ राजौरी
▪︎ फाजिल्का
▪︎ उधमपुर
▪︎ फिरोजपुर
▪︎ जम्मू
▪︎ अखनूर
▪︎ श्रीनगर