7 मई से पंजाब में शराब की दुकानें खुलेंगी, होगी होम डिलिवरी ।

Better News: देश के कई राज्यों में शराब की दुकानें खुल गई हैं। अब 7 मई यानी गुरुवार से पंजाब में रहने वाले लोगों का भी इंतजार खत्म होने वाला है। यहां शराब की दुकानें सुबह 9 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने शराब की होम डिलिवरी का भी इंतजाम किया है। राज्य में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलिवरी होगी।

पंजाब एक्साइज डिपार्टमेंट ने होम डिलीवरी के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। जैसे:

  • होम डिलीवरी वाले व्यक्ति के पास आधिकारिक पास होना चाहिए।
  • एक समूह में केवल 2 लोग ही होम डिलीवरी कर पाएंगे।
  • 2 लीटर से ज़्यादा होम डिलिवरी की सुविधा नही मिलेगी।
  • होम डिलीवरी कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच होगी।
  • घर की डिलीवरी सरकारी वाहन के ऊपर होगी जो विभाग द्वारा अधिकृत होगी।

विभाग ने शराब की दुकानों में सामाजिक दूरियों का पूरा ध्यान रखने के लिए एक दिशानिर्देश भी जारी किया है। जैसे:

  • जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील दिए जाने पर ही शराब के ठेके खोले जाएंगे।
  • 5 से अधिक लोग दुकान के बाहर इकट्ठा नहीं होंगे।
  • खड़े होने के लिए ज़मीन पर निशान बनाए जाएंगे।
  • सैनिटाइजर का पूरी तरह से शराब की दुकान पर प्रबंध होना चाहिए।
  • राज्य सरकार समय-समय पर अपने दिशानिर्देश भी बदल सकती है।

फ़िलहाल, कैप्टन सरकार भी इस बात पर विचार कर रही है कि शराब की बोतल पर स्पेशल कोरोना चार्ज लगाया जाए या नहीं। देश में पंजाब अकेला राज्य नहीं है जहां शराब की होम डिलिवरी होगी, कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में भी शराब की बिक्री का यही मॉडल लागू है।वहाँ 5 लीटर तक शराब की होम डिलिवरी की सुविधा है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us