नई दिल्ली (Better News): देश के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए मोदी सरकार स्किल इंडिया प्रोजेक्ट (Skill India Project) को धरातल पर उतारने में जुटी है।
व्यावसायिक शिक्षा और ट्रेनिंग के लिए सरकार ने आठ देशों के साथ हाथ मिलाया है। सरकार ने लोकसभा सांसद वरुण गांधी के सवाल पर एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी है।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
दरअसल, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पूछा था कि क्या सरकार ने व्यावसायिक प्रशिक्षण अवसरों के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ कोई भागीदारी की है? क्या स्किल डेवलपमेंट की दिशा में देश में जागरूकता के लिए सरकार कोई संचार तंत्र ला रही है?
वरुण गांधी द्वारा सोमवार को पूछे गए सवाल का लिखित में जवाब देते हुए कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री आर. के. सिंह ने कहा कि मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण क्षेत्र में सहयोग के लिए आठ देशों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। ये देश हैं – जापान, यूएई, सऊदी अरब, स्वीडन, रूस, फिनलैंड और मोरक्को।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
उन्होंने बताया कि स्किल डेवलपमेंट की दिशा में कई तरह की कोशिशें चल रहीं हैं। मंत्रालय की ओर से जिला प्रशासन को और सशक्त करने पर जोर दिया जा रहा है।
योजना है कि जिला कलेक्टर के अधीन जिला कौशल समितियों के जरिए जिला कौशल विकास योजनाओं का संचालन और मॉनीटरिंग हो।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!