जालंधर: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति! रेड अलर्ट जारी, 2मंजिल या ऊंची कमर्शियल बिल्डिंगें…

जालंधर: भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति के दृष्टिगत जहां जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं जालंधर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने भी आदेश जारी करके जालंधर शहर में दो मंजिला से ज्यादा ऊंची कमर्शियल बिल्डिंगों में कामकाज पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है।

निगम कमिश्नर ने बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों को यह आदेश सुनिश्चित करने को कहा है कि ऊंची कमर्शियल बिल्डिंगें बंद रखी जाएं ।

वहीं यदि कोई ड्रोन आपके निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो उसके पास न जाएं। इसमें विस्फोट होने से क्षति हो सकती है। ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना तुरंत अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को दें।

इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर भी सूचना दी जा सकती है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us