एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी जारी की एडवाइजरी, उड़ानें रद्द!

Better News: एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है।

ट्वीट में कहा गया है, “ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं…”

बता दे की सीजफायर के बाद भी बीती रात पंजाब , जम्मू, राजस्थान, के कई शहरों में ड्रोन एक्टिविटी देखी गई है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us