पंजाब: पंजाब के पठानकोट में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पठानकोट एयरबेस से लगातार सायरन बजने की आवाजे आ रही हैं, यहां 45 मिनट से धमाकों के साथ फायरिंग भी हो रही है।
प्रशासन द्वारा बाजार बंद करवा दिए गए है, वहीं लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है।
उधर, सुबह करीब 8 बजे बरनाला शहर में जोरदार धमाका सुनाई दिया, जिससे शहर में भय का माहौल बन गया और सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोट वायुसेना स्टेशन डिग्री के पास हुआ है। कुछ लोग इसे मॉक ड्रिल बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे वास्तविक विस्फोट बता रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर बरनाला टी. बेनिथ और एस.एस.पी. मोहम्मद सरफराज आलम से संपर्क करने पर जिला प्रशासन पूरी घटना की जानकारी ले रहा है और जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
ठिकरीवाल और आस-पास के गांवों में बहुत तेज धमाका सुना गया।