नई दिल्ली (Better News): कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं। जिसके मद्देनज़र सरकार की तरफ से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की समय सीमा बढ़ा दी है। इस बात की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी।
जारी अधिसूचना के अनुसार, अब 31 मार्च 2021 तक इस काम को करने के लिए समय दिया गया है। इससे पहले भी कई बार ये तारीख बढ़ाई जा चुकी है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
पहले ये समय सीमा 30 जून थी और अगर उस वक्त तक इस काम को पूरा नहीं कर पाते तो 10 हजार का जुर्माना भी लग सकता था।
इस बार कोरोना महामारी और उन लोगों को ध्यान में रखते हुए समय सीमा बढ़ाई है जो किसी कारण से अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवा पाए थे।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।