अरुणाचल प्रदेश: चीनी सैनिको ने 5 भारतीयों को किया अगवा, कांग्रेस विधायक ने दी जानकारी!

Better News: पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच गतिरोध नहीं थम रहा। इस बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pardesh) में बॉर्डर के समीप चीनी सेना (PLA) द्वारा, 5 भारतीयों को अगवा करने की बात सामने आ रही है।

प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ( Ninong Ering ) ने यह चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने शनिवार सुबह एक ट्वीट कर बताया कि चीनी सैनिकों ने 5 भारतीयों का अगवा कर लिया है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

विधायक ने पीएमओ (PMO) से मांग की कि पीएलए और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन को इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

‘द अरुणाचल टाइम्स’ में छपी खबर के मुताबिक, अगवा किए गए पांचों लोग तागिन समुदाय से संबंधित हैं। वे लोग जंगल में शिकार के लिए गए थे, जब उन्हें चीनी सेना ने अगवा कर लिया।

👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE

अपहृत लोगों में से एक के रिश्तेदार ने यह जानकारी दी। जिन लोगों का अपहरण किया गया है, उनकी पहचान टोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगटू एबिया, तनु बाकेर और गारू डिरी के रूप में हुई है। घटना के बाद से नाचो गांव में तनाव का माहौल है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us