नई दिल्ली (Better News): भारत में पूरा उत्तर-भारत ठंड से बेहाल है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व’ आसपास के इलाक़ों में घना कोहरा छाया हुआ है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। ऐसे में सड़कों पर गाड़ियां धीमी रफ़्तार से चल रही हैं।
25 ट्रेनें लेट:
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से लगभग 25 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। ये सभी ट्रेने दिल्ली के आसपास की है। वहीं कोहरे की वजह से सर्दी में इजाफा हुआ है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।