Apple: एप्पल पहला ऑनलाइन स्टोर अगले हफ्ते भारत में करेगा लॉन्च, CEO टिम कुक ने ट्वीट कर दी जानकारी!

नई दिल्ली (Better News): एप्पल (Apple) भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर (online Store) 23 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। एप्पल के सीईओ (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है।

iPhone निर्माता ने शुक्रवार को कहा कि देश के फेस्टिव सीजन से पहले इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं, क्योंकि फेस्टिव सीजन हर साल रिटेलर्स के लिए बिक्री के लिहाज से बेहतर मौका होता है।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

कंपनी अभी भारत में अपने प्रोडक्ट्स थर्ड पार्टी वेंडर्स (Third Party Vendors) और ई कॉमर्स साइट (E-Commerce Site) जैसे Amazon.com और Walmart के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए बेचती है।

स्मार्टफोन मेकर्स के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। यहां करीब एक बिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें से लगभग एक तिहाई बेसिक हैंडसेट पर निर्भर हैं। स्मार्टफोन मेकर्स के लिए भारत में विकास की अच्छी संभावनाएं हैं।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

इसके अलावा, यहां डिवाइस की मेकिंग के लिए सस्ती लेबर भी मिल जाती है। एप्पल (Apple) दक्षिण भारतीय राज्यों में फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के प्लांट्स में iPhone 11 सहित कुछ स्मार्टफोन को असेंबल करता है।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us