नई दिल्ली (Better News): शुक्रवार यानि कल सिंघु बार्डर पर किसान यूनियन की तरफ से एक शख्स को पेश किया गया था। उसने दावा किया था कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा और चार नेताओं को गोली मारने की साजिश रची गई है। अब वह जांच के दौरान उससे पलट गया है।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
नकाबपोश शख्स ने कहा था, ”हमारा प्लान यह था कि जैसे ही किसान ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो दिल्ली पुलिस इन्हें रोकगी। इसके बाद हम पीछे से फायरिंग करेंगे ताकि पुलिस को लगे की गोली किसानों की तरफ से चलाई गई है। रैली के दौरान कुछ लोग पुलिस की वर्दी में भी होंगे ताकि किसानों को तितर बितर किया जा सके।”
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
नकाबपोश ने यह भी कहा था कि मार्च के दौरान स्टेज पर मौजूद चार किसान नेताओं को शूट करने का ऑर्डर है। इन नेताओं की फोटो भी दे दी गई है। बड़ी बात यह है कि शख्स ने प्रदीप नाम के एक एसएचओ का नाम भी लिया है, जो राई थाने का है और इनके पास अपना चेहरा कवर करके आता था।
बाद में इस शख्स का चेहरा सामने आया और उसने अपना नाम योगेश सिंह बताया। किसानों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोनीपत पुलिस ने शख्स से पूछताछ शुरू की। अब सोनीपत की पुलिस ने कहा कि कल किसानों के प्रेस कॉन्फ्रेस में उसने जो दावा किया था, वह जांच के दौरान उससे पलट गया है।
👉🏻 ट्विटर पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
सोनीपत के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा, “कल, उसने आरोप लगाया कि उसे राई पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर प्रदीप, एसएचओ द्वारा काम सौंपा गया था। हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि प्रदीप नाम का कोई इंस्पेक्टर जिले में या राय पुलिस स्टेशन में नहीं है।”
The masked man who addressed a press conference with farmer leaders y’day has said in his viral video that he was reading a script given to him by them. This video hasn’t been validated by police who say they will give more info this afternoon.
(screenshot from the viral video) https://t.co/OL3ATXHzzB pic.twitter.com/R1jyalbMOZ— ANI (@ANI) January 23, 2021
#WATCH | Delhi: Farmers at Singhu border present a person who alleges a plot to shoot four farmer leaders and cause disruption; says there were plans to cause disruption during farmers’ tractor march on Jan 26. pic.twitter.com/FJzikKw2Va— ANI (@ANI) January 22, 2021
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।