Breaking: भारत में कोरोना के नए वेरियंट Omicron की एंट्री!

नई दिल्ली (Better News): कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान को लेकर फैली दहशत लगातार बढ़ रही है। भारत में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कर्नाटक में नए वैरिएंट के दो केस मिले हैं। खबर आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।

कर्नाटक के 66 साल और 46 साल के दो व्यक्तियों में ओमिक्रोन मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में देश में यह दो केस मिले हैं।

लव अग्रवाल ने कहा कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के दो मरीज मिले हैं लेकिन यह डरने वाली स्थिति नहीं है, बल्कि हमें सावधान रहना है।

उन्होंने कहा कि हमें कोरोना प्रोटोकॉल यानी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि यही हमें ओमिक्रोन वैरिएंट से बचा सकता है।

ओमिक्रोन वैरिएंट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बहुत कम है। अभी इस वैरिएंट से हमें कितना नुकसान हो सकता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं है। लेकिन इस वायरस के म्यूटेशन को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह वायरस बहुत संक्रामक है।

बता दें कि विदेशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान को लेकर लोगों में काफी डर बना हुआ है। दक्षिणी अफ़्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान के केस अधिक है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि यह वैरिएंट भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे डेल्टा वैरिएंट से छह गुना ज्यादा ताकतवर यानी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us