चंडीगढ़ (Better News): कोरोना का क़हर थमने का नाम नही ले रहा है। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है।
जहां देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है, वहीं पंजाब में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

राज्य के जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और एसबीएस नगर में पहले से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) घोषित किया जा चुका है।

अब प्रशासन ने पटियाला में भी 12 मार्च से नाइट कर्फ्यू का एलान किया है। इस दौरान केवल आवश्यक और आपातकालीन (ज़रूरी) सेवाओं को ही छूट दी जाएगी।

वही उधर प्रशासन द्वारा लुधियाना में भी नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है। जो 12 मार्च से लागू होगा।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

यह भी पढ़े:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।