जालंधर: किसानों ओर सरकार में आज समझौता हो गया है। पिछले कुछ दिनों से किसानों की गन्ने के रेट को लेकर चल रही लड़ाई को सरकार ने सुलझा लिया है।
किसानों के साथ हुए इस समझौते में गन्ने का मूल्य 360 रूपए कर दिया गया है। इस फ़ैसले को किसान भी मान गए हैं और पंजाब के हाईवे पर लगे धरने को हटाने पर सहमति जताई है।

शाम को किसानों ने हाईवे से धरना हटा दिया। क़रीब 35 रूपए मूल्य के बढने के बाद गन्ने को लेकर किसानों जो धरना लगाया था, उसे ख़त्म कर दिया गया है और रेलवे ट्रैक फिर से ट्रैफिक के लिए खुल गया है।
धरना हटने पर रेलवे ने कहा कि पहले मालगाड़ियां चलाई जाएंगी और फिर यात्री गाडि़यों को बहाल किया जाएगा।

बता दे कि इसी सब के बीच चीनी के मूल्य क़रीब 4 रूपए तक बढ़ा दिए गए है व गुड की क़ीमतों में भी उछाल आ गया है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।