अमृतसर (Better News): पंजाब के मनोनीत सीएम भगवंत मान आज अमृतसर में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के लिए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पहुंच गए हैं। उनके साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं।
एयरपोर्ट पहुंचने पर केजरीवाल का भगवंत मान, राघव चड्ढा, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, सुनाम के नवनिर्वाचित विधायक अमन अरोड़ा ने किया।

इसके बाद सभी नेता सीधे श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हो गए। श्री हरिमंदिर साहिब में अरविंद केजरीवाल का बोले सो निहाल के जयकारों से स्वागत किया गया।
संगरूर से अमृतसर के लिए रवाना होने के दौरान भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमें बहुत प्यार और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मुझ पर और पार्टी पर जो यकीन किया है हम उसे पूरा करेंगे।

पूर्व मंत्रियों व विधायकों से सुरक्षा वापस लेने के मुद्दे पर भगवंत मान ने कहा कि पहले राजनेताओं के घरों के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता था, जबकि पुलिस थाने खाली रहते थे। हमारे लिए 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।
चुनाव अभियान की शुरुआत आम आदम पार्टी ने अमृतसर में तिरंगा यात्रा से की थी। पंजाब के नए बनने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्वागत में शहर को सजा दिया गया है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।