फगवाड़ा (Better News): पंजाबी गायक मास्टर सलीम का फगवाड़ा में पुलिस ने चालान कर दिया। चालान करने की वजह उनका और उनके साथियों का मॉस्क ना पहन्ना था।
मास्टर सलीम बिना मॉस्क के साथियों सहित फॉर्च्यूनर पर जा रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोका और चालान कर दिया। इसी बीच सलीम और सब-इंस्पेक्टर के बीच बहसबाजी हुई।

देखें वीडियो:

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।