अमृतसर( Better News): अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर ऑक्सीजन की कमी के कारण नीलकंठ अस्पताल में 6 मरीजों की मौत हो गई है। मरीजों की मौत पर उनके परिजनों में जाम कर हंगामा किया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन तथा उच्च अधिकारियों से लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए वह मांग कर रहे थे।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अभी भी ऑक्सीजन नहीं मिली है। पिछले 2 दिन से तो हालात यह बने हुए हैं कि वह मरीजों को अभी दाखिल नहीं कर रहे हैं। इस स्थिति के बारे में पहले ही मरीजों के परिजनों तथा प्रशासन को अवगत करवा दिया गया था।
वहीं सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में है विभाग की टीमों को अस्पताल में रवाना कर दिया गया है। जो भी रिपोर्ट आएगी, उसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।