नई दिल्ली (Better News): पेट्रोल और डीजल की ऊंची दरों से सभी प्रभावित है। अब लोगों को अगले कुछ दिनों में राहत मिल सकती है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आने वाले समय में पेट्रोलियम दरों में कमी का संकेत दिया है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम होने लगी हैं और आने वाले दिनों में इसमें और कमी आएगी।

उन्होंने बताया कि हम पहले ही कह चुके हैं कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हो जाती है, तो हम आम आदमी को भी इसका सीधा फायदा देंगे।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!
- बड़ी खबर: पंजाब में Alert, अब मास्क पहनना हुआ जरूरी!