जालंधर (BetterNews): पंजाब कांग्रेस कलह नहीं रुक रहा।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद जानकारी प्राप्त हुई कि कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल ने इस्तीफा दे दिया है।
इसके बाद मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
अब खबर यह आ रही है कि जीएस बाली, योगिन्दर ढिंगरा और मंत्री परगट सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूबअकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।