जालंधर (Better News) : कोरोना वाइरस (corona Virus) का क़हर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के जालंधर शहर में गुरुवार को 1 और मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है। मरीज़ की पुष्टि अटारी बाजार के रहने वाले नरेश चावला, उम्र-30 साल के रूप में हुई है, जो फ़िलहाल पीजीआई, चंडीगढ़ में दाखिल है और उनका वहाँ पहले से इलाज चल रहा था। शहर में 1 और नया केस आने से अब मरीजों की संख्या भी 89 हो गई है।

हालांकि कुछ वेब मीडिया चेनल आज 3 नए केस बता रहे हैं, लेकिन आपको बता दे कि आज केवल एक ही केस पाया गया है। Better News द्वारा दो अन्य मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना कल ही हमारे Better News Web Channel/Portal पर प्रदान कर दी गयी थी। कल पाए गए 2 पॉज़िटिव मरीज़ों में – न्यू संत नगर के संदीप कुमार, उम्र-32 साल और श्री हजूर साहिब से लोटे लखविंदर सिंह, उम्र-45 साल थे।