जालंधर (Better News): जालंधर में जूनियर बावा हैनरी की जीत के बाद हारने वाले भाजपा नेता केडी भंडारी को गंदी गालियाँ निकाल जलील करने व उनके साथ आए भाजपा नेता किशन लाल शर्मा को सरेआम मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ने वाले 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
किशन लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि उनका जनेऊ तक उतारने की कोशिश की गई। उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया और उनके ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहे गए।

जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस युवा नेता गौरव शर्मा नौनी सहित नौ लोगों पार्षद परमजीत पममा, तेगबीर तेगा, पारस अरोड़ा, तोता, मोहित उर्फ़ मोला, करण कपूर कन्नू, मनु कपूर, सूरज शर्मा, व 5 अज्ञात के खिलाफ धारा 341,295,506,149,120 B के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।