दिल्‍ली की हवा बेहद ख़राब! आसपास के राज्‍यों की हवा भी हो रही जहरीली, हर जगह दिखाई दे रहा स्‍माग का असर!

नई दिल्ली (Better News): उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से समस्‍या बढ़ती दिखाई दे रही है।

राजधानी दिल्‍ली में तो हालात बेहद खराब हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के सख्‍त रुख के बाद दिल्‍ली सरकार की आपात बैठक में इसको देखते हुए कई कड़े कदम भी उठाए गए हैं।

बता दें कि दीवाली के बाद से ही दिल्‍ली समेत दूसरे राज्‍यों के विभिन्‍न शहरों में वायु प्रदूषण की वजह से एक्‍यूआई (AQI) लेवल भी काफी बढ़ा हुआ है।

दिल्‍ली के आनंद विहार इलाके में एक्‍यूआई लेवल रविवार सुबह 8 बजे 446 तक पहुंच गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। इसी तरह जहांगीर पुरी में एक्‍यूआई (AQI) लेवल 403 था।

दिल्‍ली के अन्‍य इलाकों में एक्‍यूआई की श्रेणी खराब से बेहद खराब के बीच रही है। वायु प्रदूषण का बढ़ता स्‍तर केवल दिल्‍ली में ही नहीं बल्कि इसके आसपास के दूसरे राज्‍यों में भी देखने को मिल रहा है।

दिल्‍ली से सटे उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का भी यही हाल है। यहां पर सुबह 7 बजे यहां का एक्‍यूआई लेवल 390 और 8 बजे 380 रिकार्ड किया गया था, जो की बेहद खराब स्थिति है। सुबह 9 बजे 370-377 के बीच एक्‍यूआई का स्‍तर रिकार्ड किया गया है।

इसी तरह से हापुड़, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, बागपत, फिरोजाबाद, गोरखपुर में ही भी वायु प्रदूषण का स्‍तर इसी तरह से बेहद खराब रिकार्ड किया गया है।

कानुपर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद के विभिन्‍न इलाकों में भी एक्‍यूआई का स्‍तर खराब से बेहद खराब के बीच ही रहा है।

एएनआई के मुताबिक, एक तरफ जहां इन राज्‍यों में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ इससे बचने के लिए लोग शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमाला में सैलानियों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है।

हिमाचल प्रदेश में एक्‍यूआई का स्‍तर दूसरे राज्‍यों के अलावा बेहतर है। यही वजह है कि यहां पर आने वाले सैलानियों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us