जानकारी : देश में कोरोना वायरस (Covid 19) संकट के बीच आज गंगोत्री-यमुनोत्री (Gangotri – Yamunotri) के कपाट खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही वार्षिक, विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ( Chardham yatra 2020 ) शुरू हो जाएगी। परन्तु कोरोना संकट के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इस यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी ।

आपको बता दे कि उत्तराखंड में स्थित हिन्दुओं के चार प्रसिद्ध चारधाम, “बद्रीनाथ (Badrinath), केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri)” मंदिरों के कपाट 6 माह के शीतकालीन अवकाश के बाद, हर वर्ष अप्रैल-मई में खुलते हैं। जानकारी के अनुसार इस वर्ष बद्रीनाथ के कपाट 15 मई को खुलेंगे जबकि केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे।
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है और साथ ही देशभर में आवाजाहियों पर पर भी पाबंदी लगायी गई है। इस कारण श्रद्धालू, भगवान शिव के दर्शन के लिए इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे।