Cricket: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया!

Cricket (KKRvsCSK): चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है।

इस आईपीएल (IPL) मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। जवाब में KKR की टीम आखिरी ओवर में 202 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में दोनों तरफ से कुल 422 रन बने।

KKR की तरफ से आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, पैट कमिंस ने 34 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत न दिला सके। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 40 रनों की पारी खेली।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us