जालंधर: लॉकडाऊन के सख्त पहरे के बीच बेसबैट व हथियारों से युवकों पर हमला, पास खड़ी देखती रही पुलिस!

जालंधर (Better News): यह बड़ी ख़बर जालंधर शहर से है। जालंधर में पुलिस के सख्त पहरे के बीच, दिन दिहाड़े दो युवकों पर हमला हुआ है। मामला जालंधर के किशनपुरा चौक का है जहां लगभग शाम के 6.45 पर, कार स्वार युवकों ने सरेआम; दूसरी इन्नोवा कार में बैठें दो युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया है।

जानकारी देते हुए युवकों में से एक कर्ण ने कहा कि वह लोग काला बकरा से लौट रहे ते कि किशन पुरा चौक के पास एक कार ने हॉरन मार कर साईड मांगी। उनके आगे अन्य वाहन था, जिसके कारण वह साईड नहीं दे सके। लेकिन इस बीच युवक गाड़ी से बेसबैट व नुकीले हथियारों सहित बाहर निकल आए तथा उन पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

कर्ण ने आगे कहा कि उनके साथ उनका अन्य साथी पियूष था, जिसके सिर पर गहरी चोट लगी है। उन पर जब हमला किया गया तो किशनपुरा चौक (Kishanpura chowk) के पास ही एक नाका लगा हुआ था, जहां पर एएसआई व अन्य पुलिस कर्मी खड़े थे। उन लोगों ने उनसे जब मदद मांगी तो पुलिस कर्मी खामोश खड़े देखते रहे और उल्टा उन्हें कहने लगे कि तुम वीडियो बना लो।

कर्ण ने बताया कि उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया है और घायल साथी पियूष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

जालंधर: शहर में कोरोना का आतंक जारी! आज फिर मिले 31 पॉज़िटिव केस,एक महिला की मौत!

LAC पर चीन-भारत की झड़प में भारत के कम से कम 20 सैनिक शहीद, बढ़ सकता है आँकड़ा!

Sushant की मौत पर भड़की Kangana Ranaut, सुनाई खरी खोटी! देखें video:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us