जालंधर (Better News): पंजाब के ज़िला जालंधर में कोरोना वायरस का क़हर जारी है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 66 नए मामले सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक़, ज़िले में आज जो नए पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं; वह हरदयाल नगर, जालंधर कैंट, रायपुर रसूलपुर, गोपाल नगर, लद्वेवाली, गांव पचरंगा भोगपुर, बनिया मोहल्ला फिलौर, प्रीत एन्कलेव, न्यू रसीला नगर, मखदूमपुरा, उपकार नगर के अलावा भूर मंडी, बिधीपुर से है। इसके साथ साथ CRPF के कैंपस रायपुर ख़ास के कुछ जवान भी इसमें शामिल हैं।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
देखे लिस्ट: