जालंधर (Better News): पंजाब में अब 500 रुपए देकर कभी भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। राज्य सरकार के इस प्रोजेक्ट की शुरूआत जालंधर से शुरू की गई है।
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि ज़िला राहत सोसायटी की तरफ से 1000 को-वैक्सीन (Covaxin) की ख़ुराकों की ख़रीद की गई हैं, जो शहर की तीन सैशन साईटों एच.एम.वी, के.एम.वी. और लायलपुर खालसा कालेज में लगाई जायेगी।

उन्होनें कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है www.citywoofer.com/event/vaccination-drive पर वैक्सीन स्लाट बुक कर सकता है।
उन्होनें कहा कि रजिस्टर्ड लाभपातरी रोज़ाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संबंधित सैशन साइट पर वैक्सीन लगवाने के लिए जा सकता है।

इन सैशन साईटों में मौके पर वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं की जायेगी और न ही अदायगी ली जायेगी।
DC ने बताया कि ज़िला राहत सोसायटी की तरफ से यही वैक्सीन जो निजी अस्पतालों की तरफ से लगाई जाती है, आधे से भी कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

DC घनश्याम थोरी ने कहा कि एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद इसको बदला नहीं जा सकेगा।
थोरी ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए अपना आधार कार्ड, कन्फर्म बुकिंग स्लिप और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ जब वह वैक्सीन लगवाने के लिए सैशन साइट पर आए, तो साथ लाने अनिवार्य होगें।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।