रिपोर्ट: पाकिस्तान अपनी घिनौनी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सीमा में रेकी करने के मकसद से भेजे गए पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया है।
हीरानगर सेक्टर के रठुआ गांव में सुबह पांच बजे के करीब इसे जवानों के द्वारा देखा गया। इसके बाद मुस्तैदी दिखाते हुए जवानों ने इसे मार गिराया।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
आतंकियों को घुसपैठ करवाने से लेकर बीएसएफ की तैनाती पर नजर रखने के लिए इसके इस्तेमाल की आशंका है। इस ड्रोन से एक राइफल, दो मैगजीन, साठ कारतूस, सात ग्रेनेड और चीन निर्मित चार बैट्री बरामद हुई हैं।
Pakistani spy drone carrying weapons shot down by BSF at J-K’s Kathua
Read @ANI Story | https://t.co/gwXOF3rUH4 pic.twitter.com/T7J7Neeb1S— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2020
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें: