नई दिल्ली ( Better News): फेसबुक का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगने वाले, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को दिल्ली उच्च न्यायालय ने फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि अगर आप फेसबुक को बहुत पसंद करते हैं, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।
आपको बता दे कि अधिकारी ने अदालत में तर्क दिया था कि एक बार डेटा हटाए जाने के बाद, वह अपने सभी दोस्तों का संपर्क खो देगा। इसलिए उसे फेसबुक का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित 89 ऐप पर प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी। मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।
पीठ ने अधिकारी से कहा, “आप निर्णय लो।” नीति यह है कि सैन्य में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के उपयोग पर प्रतिबंध है। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, इसलिए आपको अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना होगा।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!