चंडीगढ़ (Better News): पंजाब में अब वाहन मालिक अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की डिजिटल कॉपियां अपने पास रख सकते हैं। पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग ने डी.एल. और आर.सी. के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट को मंज़ूरी दे दी है।
पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुलताना ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि यदि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओज़ चैकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की माँग करते हैं तो मोबाइल ऐप्स – एमपरिवहन (mparivahan)और डिजीलॉकर (Digilocker) के ज़रिये डाउनलोड करके यह दस्तावेज़ दिखाए जा सकते हैं। इससे वाहन मालिकों को ये दस्तावेज़ प्लास्टिक कार्ड या दस्ती रूप में रखने की ज़रूरत नहीं होगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तरफ से पंजाब राज्य क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के समूह सचिवों /एसडीएम और एडीजीपी ट्रैफिक़ को पुलिस विभाग के चैकिंग स्टाफ को जागरूक करने के लिए इस सम्बन्धी एक पत्र जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि साथ ही अधिकारी को यह यकीनी बनाने के लिए कहा गया कि ट्रैफिक़ पुलिस की तरफ से मौके पर वैरीफिकेशन (Verification) के दौरान स्मार्टफोन में ‘वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट’ को वैध माना जाये।

उन्होंने कहा कि डिजिटल पंजाब मुहिम को अमल में लाने से यह प्रणाली भ्रष्टाचार को भी ख़त्म करेगी और डी.एल. तथा आर.सी. की हार्ड कॉपी उपलब्ध न होने की सूरत में लोगों को भारी जुर्मानों से बचने में सहायता करेगी।
राज्य ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डॉ. अमर पाल सिंह ने आगे बताया कि यदि कोई अपना ड्राइविंग लाइसेंस / वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट घर भूल जाता है या खो जाता है या प्रिंटिड स्मार्ट चिप वाले डी.एल. या आर.सी. की डिलीवरी न होने की सूरत में, उसे चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

वह सिर्फ डिजीलॉकर या एमपरिवहन ऐप को डाउनलोड (Download) करके अपने वर्चुअल डीएल या आरसी को अपने मोबाइल (Mobile) में रख सकता है। यह अब पूरी तरह वैध है और चैकिंग (Checking) के समय दिखाया जा सकता है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

यह भी पढ़ें:
- बन गया इतिहास…जापान को पीछे छोड़ भारत बना चौथी
- Covid के नए वेरिएंट का बढ़ा खतरा, जारी हुई Guidelines, पढ़ें…
- एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी जारी की एडवाइजरी, उड़ानें रद्द!
- ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो , देखें:
- War: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पठानकोट में धमाकों के साथ फायरिंग, रेड अलर्ट जारी!
- जालंधर: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति! रेड अलर्ट जारी, 2मंजिल या ऊंची कमर्शियल बिल्डिंगें…

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।