जालंधर (BetterNews): पंजाब कांग्रेस में कलह बढ़ती नजर आ रही है। जिसके चलते पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस से सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
उधर दूसरी ओर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी कांग्रेस से इस्तीफा दिए जाने के क्यास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल वह आज बीजेपी के जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं।

यह कहा जा रहा है कि सिद्धू; चन्नी कैबिनेट में राय को तरजीह न मिलने से नाराज थे।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।