जालंधर: बस्ती शेख के मोहल्ला चिरागपुरा में BJP उमीदवार श्री मोहिंदर भगत ने मीटिंग कर वोट की माँग की! पढ़ें व’ देखेंः

जालंधर (Better News): आज जालंधर में बस्ती शेख के मोहल्ला चिरागपुरा नजदीक घास मंडी चौक में बीजेपी उमीदवार श्री मोहिंदर भगत मीटिंग करने पहुँचे!

आज शाम हुई इस मीटिंग का आयोजन एडवोकेट रिंकू सेखड़ी के द्वारा किया गया।

अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर बीजेपी उमीदवार श्री मोहिंदर भगत ने सभी मोहल्ला निवासियों से वोट की मांग की।

इसके साथ उन्होंने मोहल्ला निवासियों को भविष्य में उनकी पार्टी द्वारा जनता को प्रदान की जाने वाली सुविधाओ/योजनाओं के बारे में परिचित करवाया।

मोहल्ला निवासियों ने कहा- श्री मोहिंदर भगत एक ईमानदार उमीदवार, हम सब आपके साथ। बहुमत से जितायेंगे, डबल इंजन की सरकार बनाएँगे।

देखें मीटिंग की कुछ झलकेंः

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us