जालंधर (Better News) : शहर में मॉडल टाउन से सटे मिल्क बॉर चौक के पास नाके पर खड़े हुए ASI पर एक युवक ने गाड़ी चढ़ा दी।फ़िलहाल गाड़ी चढ़ाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और उस पर थाना छह में केस दर्ज कर लिया गया है।

जानते है, कौन है ये युवक:-
आरोपी की पहचान नकोदर रोड के रहने वाले अनमोल मेहमी के रूप में हुई है। उक्त युवक मेहमी इलेक्ट्रिकल के मालिक परविंदर कुमार का बेटा है।
एडीसीपी सिटी टू परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि युवक घर से बेकरी का सामान लेने के लिए मॉडल टाउन की तरफ़ आया था। परन्तु इसके पास कर्फ्यू पास नहीं था। मॉडल टाउन में मिल्क बार चौक के पास, जब पुलिस मुलाजिमों ने युवक को गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी की ब्रेक ना लगाते हुए, ए॰एस॰आई॰ मुल्ख राज (ASI Mulkh Raj) पर गाड़ी चढ़ा दी। यदि मुल्ख राज गाड़ी के बोनेट को ना पकड़े रखता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि युवक ने एक चालान बचाने के पीछे मुलाजिमों की जान जौखिम में डाल दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस नाका देखकर ना दौड़े, बल्कि रुकें और पुलिस को सहयोग करें।
दिनकर गुप्ता, डीजीपी पंजाब पुलिस ने कहा कि, अर्टिगा वाहन के चालक अनमोल मेहमी और उसके पिता परमिंदर कुमार (कार मालिक) को हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है।