चंडीगढ़: किसानों ने शनिवार को रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म ख़ाली कर दिए है। इसके बावजूद, वे रेलवे ट्रेनों को शुरू करने के लिए सहमत नहीं हुए।
किसान ने केवल माल गाड़ियों की अनुमति दी है। लेकिन रेलवे माल और यात्री दोनों ट्रेनें चलाना चाहता है। किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब ने रेल रोको आंदोलन के 45 वें दिन जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन से धरना मैदान में शिफ्ट किया है।
किसान नेताओं का कहना है कि वे केंद्र सरकार को कोई बहाना नहीं देना चाहते हैं कि किसानों के कारण मालगाड़ियां नहीं चल सकती हैं।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।