जालंधर (Better News): पंजाब में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए, इसकी रोकथाम हेतु पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके तहत राज्य भर में वीकेंड लॉक्डाउन (Weekend Lockdown) को लागू रखने का भी आदेश है।
इस व्यवस्था के तहत शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक पूर्णतया लॉकडाउन रखे जाने की आदेश जारी हैं और सरकार ने यह आदेश 2 मई को जारी किए थे। इन्हें 15 मई तक लागू किया गया था।

👉🏾 2 मई को जारी आदेश की कॉपी, देखें:
अब 15 मई यानि आज इसकी मियाद समाप्त हो रही है। अब लोगों में यह जानने की जिज्ञासा है कि पंजाब में लॉकडाउन को लेकर सरकार के आगे क्या दिशा-निर्देश है।
पंजाब में लॉकडाउन और नाईट कर्फ़्यू को लेकर सभी जिलों के डीसी ने अपने अपने स्तर पर अलग-अलग व्यवस्था की है। जालंधर में कोरोना को देखते हुए यह लॉकडाउन की व्यवस्था आने वाले 1 हफ्ते तक और लागू रहेगी।

फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक पंजाब में आगे क्या आदेश लागू होंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है, क्यूँकि पंजाब सरकार के द्वारा अभी कोई भी नए दिशा-निर्देश जारी नही किए गए है।
परन्तु, आपको बता दे कि डीसी जालंधर की तरफ से जारी पत्र के अनुसार 7 मई को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे कि जो नई व्यवस्था की जा रही है, वह 21 मई तक जारी रहेगी।

👉🏾 7 मई को जारी आदेश की कॉपी, देखें:
अब 21 मई के बाद क्या व्यवस्था की जाती है, उस संबंध में अगले आदेश DC की तरफ से जारी किए जाएंगे।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।