नई दिल्ली (Better News): इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आज सशर्त जमानत दे दी है।
कोर्ट ने 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर दीप सिद्धू को जमानत दी है। कोर्ट ने जमानत के साथ जो शर्तें लगायी हैं उसके तहत सिद्धू को पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होगी।

साथ ही दीप को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा, हिंसा के सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करनी होगी और फोन नंबर नहीं बदलना होगा।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।