Jalandhar (Better News): जालंधर में कांग्रेसी नेता बावा हैनरी के जीतते ही बाहर निकलते केडी भंडारी के साथ आए किशन लाल शर्मा को कुछ कांग्रेसी वर्करों ने घेर लिया और नारेबाज़ी की। साथ ही कांग्रेसी वर्करों ने किशन लाल शर्मा के कपड़े फाड़ दिए। यह सब विडीओ में रेकार्ड हो गया।
कांग्रेसी वर्करों ने केडी भंडारी को गालियाँ निकाली ओर उनके साथ आए किशन लाल शर्मा की पिटाई शुरू कर दी। इस सम्बंध में किशन लाल शर्मा शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुँचे।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।