नया साल की शुरुवात होते ही पंजाब में हादसा! एक के बाद एक 4 गाड़ियों की हुई टक्कर

टांडा: जहां हर कोई नए साल का जश्न मना रहा था, वहीं पंजाब के हाईवे पर एक के बाद एक 4 गाड़ियों की टक्कर हो गई। इन हादसों में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जालंधर-पठानकोट हाईवे पर देर रात एक ट्रॉली पराली लेकर जा रही थी। गांव कुराला के पास उक्त ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इसी दौरान इसी जगह पर एक ट्रक ने 3 कारों को टक्कर मार दी।

सुबह-सुबह इन वाहनों को सड़क से हटाने के लिए JCB मशीन मंगवाई तो एक कार JCB मशीन से टकरा गई।

इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 2 घायलों की पहचान उमीद सिंह और परवीन सिंह के रूप में हुई है।

ये लोग राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे। घायलों का टांडा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us