नई दिल्ली (Better News): विश्व में कोरोना वाइरस से हर कोई परेशान है। भारत में भी देशवासी इसकी मार झेल रहे है। कोरोना के ख़तरे को देखते हुए, भारत सरकार ने देश में पिछले लगभग 54 दिनो से रेल सेवाओ पर रोक लगा रखी है। जिस कारण यात्रा ना कर पाने की स्थिति में, बहुत से यात्रियों का पैसा किराए के रूप में रेल्वे के पास अटका हुआ है। इसी संदर्भ में रेल्वे ने कल आदेश जारी किए है।
रेल मंत्रालय 21 मार्च 2020 से पहले से ही बुक किए गए टिकटों को रद्द करने और किराया वापस करने के दिशा-निर्देशों को संशोधित करता है: रेल मंत्रालय।
पढ़े जारी आदेश की कॉपी: