जालंधर (Better News): देश भर में कोरोना का क़हर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के जालंधर शहर से बड़ी ख़बर है। शहर में आज गुरुवार को कोरोना के 7 नए मरीज़ पाए गए है, जिससे शहर में डर का महोल है।
जानकारी के अनुसार, पॉज़िटिव पाए गए 7 मरीज़ों में से 4 मरीज़ क़ाज़ी मोहल्ला के रहने वाले वाले है। बाक़ी 2 मरीज़ किडनी अस्पताल से बताए जा रहे है, जिनमे 1 वहां का डॉक्टर है और 1 स्टाफ़ नर्स है व अन्य 1 मरीज, अस्पताल में बीतें दिनो पॉज़िटिव पायी गयी महिला स्टाफ़ का बेटा है।
शहर में अब 7 नए केस मिलने से पॉज़िटिव मरीज़ों की कुल संख्या 206 तक पहुँच गयी है। इसके इलावा शहर में मेयर के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया की रिपोर्ट अब नेगेटिव पायी गयी है, जिस कारण उन्हें अस्पताल प्रशासन ने छुट्टी दे दी है।