Better News: गुरुवार दोपहर; भारत के पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदल गया है। बदलते मौसम के साथ तेज हवाएं और तेज हवाएं चलीं, इसके बाद आंधी-तूफान और ओलावृष्टि हुई।
इसके अलावा, पक्षिमी प्रभाव के कारण, बुधवार की रात से, बुधवार रात और गुरुवार को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना थी। इस अवधि के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाओं का पूर्वानुमान था। इस वजह से तापमान में गिरावट आएगी।
#WATCH Dust storm & strong winds hit parts of Delhi, visuals from Janpath area. pic.twitter.com/wePKOOMQUD— ANI (@ANI) May 14, 2020
इस तूफान ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में बिजली गुल कर दी। साथ ही, पेड़ गिरने की भी खबरें हैं।