जालंधर (Better News): पंजाब सरकार द्वारा राज्य में आज से कर्फ़्यू हट्टा दिया गया है और कामकाज के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक छूट दी गयी है। जिसके चलते शहर में बाज़ार खुले और उनमें एक बार रोनक फिर से देखी गई।

आज जालंधर के शेखां बाज़ार में दुकानों को खोलने के हुकम से व्यापारियों में चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली। दुकानदारो ने भी प्रशासन के नियमो का पालन पूरी तरह से किया। ग्राहकों में सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखने के उदेशो से, कुछ व्यापारियों द्वारा बाज़ार में दुकानों के बाहर निशान लगाए गए। इस कार्य में बाज़ार के व्यापारियों में जसप्रीत सिंह, रजनीश मल्होत्रा, विक्की जी, मनोज, अरविंद और कलिघटा शामिल थे।

शेखां बाज़ार में स्तिथ व्यापारियों में जसप्रीत सिंह ने कहा कि प्रशासन ने लॉक्डाउन में ढील देकर व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान की है। वह और उनके व्यापारी साथी इसके लिए प्रशासन के शुक्रगुजार है और वह प्रशासन द्वारा दिए नियमो का पालन पूरी तरह से करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी दुकानों पर ग्राहकों में सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखने का पूरा ध्यान देंगे। इसी उदेशो से, उनके व कुछ साथी व्यापारियों द्वारा बाज़ार में दुकानों के बाहर सोशल डिसटेंसिंग के लिए निशान लगाए गए है।