चंडीगढ़ (Better News): यह ख़बर भारत के पंजाब राज्य से है। पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आँकड़ो के हिसाब से, पंजाब में आज कोरोना वाइरस (covid19) के 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमे ज़्यादा मामले अमृतसर शहर व’ जालंधर शहर से है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, आज अमृतसर में 10 पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए है। इसके अतिरिक्त 6 मामले जालंधर से और अन्य 1-1 मामला तरन-तारन, एसएएस नगर (SAS Nagar), पटियाला, संगरूर और कपूरथला शहर से है। वही राज्य में 15 मरीज़ों में कोरोना के कोई भी लक्षण ना दिखाई देने के कारण, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
पंजाब में कुल मामलों की संख्या 2,081 पर पहुँच गई है, जिनमें से 128 मामले अभी सक्रिय हैं। आँकड़ो के हिसाब से फ़िलहाल 2,446 टेस्टों की रिपोर्ट आनी अभी बाक़ी है। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 40 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 2 मरीज़ आक्सीजन व’ 1 मरीज़ वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी, आज शाम 6 बजे तक के आँकड़े:
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।