नई दिल्ली (Better News): भारतीय रेलवे द्वारा बड़ा एलान किया गया है। इसके तहत, अब 1 जून से चलने वाली ट्रेनों को लेकर रेल मंत्रालय ने बड़ा बदलाव करते हुए आरक्षण की पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है।
इसके तहत अब 30 दिन नहीं बल्कि पुराने पैटर्न पर 120 दिन पहले रेलवे आरक्षण सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसके साथ ही तत्काल कोटे को भी रेलवे ने लागू कर दिया गया है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
नई व्यवस्था 31 मई से लागू होगी। यह सुविधा 1 जून से चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के साथ पहले से चल रही देश भर की 30 स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी लागू होगी।

.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।