डॉक्टर कर सकेंगे सस्ते में हवाई सफर, इस एयरलाइंस ने निकाला ये ऑफर!

नई दिल्लीः अब डॉक्टरों को देश में सस्ते में हवाई सफर करने का मौका मिला है। इसमें वो डॉक्टर भी शामिल हैं, जो कोरोना वायरस का इलाज कर रहे हैं। यह ऑफर, लो बजट हवाई कंपनी एयर एशिया द्वारा निकाला गया है। इसके तहत 50 हजार सीटें केवल डॉक्टर के लिए आरक्षित होंगी। इन सीटों पर कंपनी किसी तरह का बेस फेयर चार्ज नहीं करेगी। कंपनी ने इस ऑफर को रेड पास नाम दिया है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

एयर एशिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा कि डॉक्टर शुरू से इस बीमारी से लड़ने के लिए अपना अहम योगदान दे रहे हैं। ऐसे में एयर एशिया भी इन डॉक्टर का सम्मान करने के लिए ये ऑफर लेकर आई है। इससे हमें लगेगा कि राष्ट्र को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए वो काफी बड़ा कार्य कर रहे हैं।

रेड पास ऑफर के दौरान डॉक्टरों को केवल बेस फेयर में छूट मिलेगी। हालांकि उनको एयरपोर्ट फीस, चार्ज और अन्य करों का खर्च खुद करना पड़ेगा। इस ऑफर के लिए उनको अपने कांटेक्ट डिटेल और सेक्टर के साथ ही 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर के बीच यात्रा की तारीख बतानी होगी। इसके साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर आईडी वेबसाइट पर ही अपलोड करनी होगी। इसके लिए 12 जून तक आवेदन करना होगा।

इसके अलावा उनको पहले बोर्डिंग करने की अनुमति जैसी कई सारी विशिष्ट सुविधाएं भी मिलेंगी। यह रेड पास ऑफर केवल एक तरफ की यात्रा के लिए मिलेगा। इसमें रिटर्न यात्रा का कोई प्रावधान नहीं होगा।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us