Cyclone: पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तीव्रता, भारत के मुंबई, सूरत समेत कई राज्यों अलर्ट!

नई दिल्ली (Better News): दोपहर तक गहरी मंदी में तीव्रता और अगले 12 बजे के दौरान पूर्व-पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तीव्रता दर्ज की गयी है। इसके कल दोपहर हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करने की संभावना है।

आज IMD ने अपडेट के रूप में 2.30 बजे बताया कि ईस्टसेन्ट्रल अरब सागर पर डिप्रेशन बढ़ गया है।

“अक्षांश (Latitude) 14.4 ° N और देशांतर (Longitude) 71.2 ° E के पास लगभग 300 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम (West-SouthWest) में पंजिम, मुंबई के 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम (South-SouthWest में और 770 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम (South-SouthWest) में सूरत के पास स्थित है”.-भारत सरकार

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us