Chander Grahan 2020: कल यानि 5 जून को लगेगा इस वर्ष का दूसरा चंद्र ग्रहण!

Better News: 5 जून यानी कल चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2020) लगने जा रहा है, जिसकी अवधि 3 घंटे 18 मिनट की होगी। यह साल 2020 का दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse June 2020) है। इससे पहले 10 जनवरी को चंद्र ग्रहण लगा था। 5 जून को लगने वाला ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसका मतलब है कि चंद्रमा पर मात्र एक धुंधली सी छाया पड़ेगी।

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, उपछाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। इसलिए बाकी ग्रहण की तरह इस उपछाया चंद्र ग्रहण में सूतक काल नहीं लगेगा। सूतक काल मान्य ना होने की वजह से मंदिरों के कपाट बंद नहीं किए जाएंगे और ना ही पूजा-पाठ पर कोई रोक होगी। इसलिए इस दिन लोग सामान्य दिन की तरह ही सभी काम कर सकते हैं।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

आपको बता दे कि चंद्र ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा और 6 जून की सुबह 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा। खास बात यह है कि ये चंद्र ग्रहण ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लग रहा है। साल के इस दूसरे चंद्र ग्रहण को भारत समेत एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अफ्रीका के लोग देख सकेंगे।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़े:

हाथी की हत्या करने वाले की सूचना देने वाले को, 2 लाख रुपये का इनाम! जाने:

पंजाब: राज्य में नही थम रहा कोरोना का क़हर! पिछले 24 घंटो में मिले 39 कोरोना संक्रमित। देखें:

पंजाब नेशनल बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, बचत खातों पर की ब्याज दर कम! पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us