जालंधर (Better News): सोमवार 8 जून से रेस्टोरेंट, होटल, शॉपिंग मॉल तथा धार्मिक स्थल खुल रहे हैं, जिसे लेकर DC जालंधर ने कुछ आदेश जारी किए हैं।
जाने क्या है दिशानिर्देश:
दिशानिर्देश जानने के लिए यहाँ click करें.
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
हिमांशी और असीम की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का करेगी मनोरंजन, इस गाने में दिखेंगे साथ।